अनिल कनौजिया
बाराबंकी दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत दरियाबाद रेलवे स्टेशन के समीप एक अज्ञात अधेड़ युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। पूरा मामला दरियाबाद कोतवाली क्षेत्र से पांच सौ मीटर दूर जेठौती राजपूतान अंतर्गत लगने वाली साप्ताहिक बाजार रेलवे स्टेशन दरियाबाद के समीप एक अज्ञात अधेड़ का शव मिला। मृतक का शव और व्हीलचेयर झाडियों के बीच पुवाल से ढका हुआ था जो देखने से लग रहा था कि शव कई दिन पुराना है जिससे दुर्गंध भी आ रही थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुवाल हटवाकर मृतक के शव को बाहर निकलवाया और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज सोनकर ने बताया कि शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।


Social Plugin